पायलट समर्थकों की नई रणनीति! गहलोत गुट के विधायकों के खिलाफ नारेबाजी और घेराव की रणनीति: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने बनाई नई रणनीति, पायलट को छोड़ गहलोत गुट में शामिल हुए विधायकों के खिलाफ बनाई नई रणनीति, तीन दिन पहले गहलोत समर्थित विधायक अशोक बैरवा का किया गया था घेराव, पायलट जिंदाबाद और बैरवा मुर्दाबाद के जमकर लगाए गए थे नारे, चौथ का बरवाड़ा की डिडायच ग्राम पंचायत में हुआ था खंडार विधायक अशोक बैरवा का घेराव, गलत टिकट वितरण को लेकर ग्रामीणों ने जताई थी नाराजगी, इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पक्ष में लगाए गए थे जबरदस्त नारे, वहीं कल सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार के साथ भी हुआ ऐसा ही, चुनावी दौरे पर खिरनी गांव पहुंचे विधायक दानिश अबरार के सामने डटे सचिन पायलट समर्थक, जिप्सी को घेर जमकर लगाए सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, कई युवा पायलट समर्थक तो चढ़ गए दानिश की जिप्सी पर, बड़ी मुश्किल से विधायक दानिश अबरार निकल पाए यहां से, दोनों ही घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, दोनों घटनाओं के बाद अब गहलोत गुट के विधायकों में पैदा हुई नई सियासी चिंता

img 20210829 wa0141
img 20210829 wa0141
Google search engine