दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस को लेकर आलाकमान की बैठक पर के बाद बोले सचिन पायलट, बैठक के बाद स्वयं द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार व पेपरलीक के मामलों पर पायलट ने कहा- मैंने जो मुद्दे उठाए थे जनता के बीच, भ्रष्टाचार व पेपरलीक का मुद्दा मैंने उठाया था, यह युवाओं को करता है प्रभावित, आरपीएससी हमारे युवाओं को करता है बहुत प्रभावित, पूर्ववर्ती भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया था मैंने, मेरे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर एआईसीसी ने लिया है संज्ञान, सभी मुद्दों पर कार्रवाई करने की बनाई गई है योजना, आरपीएससी को हम कैसे और अच्छा जवाबदेह बना सकते हैं, इन सभी मुद्दों पर पार्टी ने लिया है संज्ञान, आने वाले समय में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा को देना पड़ेगा जवाब, भाजपा के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उस पर सरकार करेगी कार्रवाई, भाजपा के भ्रष्टाचार के मुद्दे को हम विधानसभा के चुनाव में बनाएंगे मुद्दा