भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट की कल होने वाली जन संघर्ष यात्रा को लेकर दिया बड़ा बयान, पेपरलीक व भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर कल पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक निकालेंगे जन संघर्ष यात्रा, पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा होगी 125 किलोमीटर की, वही अब इसे लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दी अपनी प्रतिक्रिया, किरोड़ी मीणा ने ट्वीट कर कहा- सचिन पायलट उन्हीं मुद्दों को लेकर 11 मई को निकल पड़े हैं जिनका मैं बहुत समय से करवाना चाह रहा हूँ समाधान, मेरी सद्भावना है उनके साथ, चूँकि मामला जाता है बड़ी मछलियों तक, और वो मछलियाँ सत्ता के तालाब में तैर रही है, SOG-ACB दबाव में कर रही है काम, अतः उनसे कोई न्याय की अपेक्षा करना व्यर्थ है…, बाबा ने आगे कहा- राजस्थान सरकार माँगों पर नहीं कर पा रही है गौर, इसलिए मुझे प्रसन्नता होगी कि कॉंग्रेस हाई-कमान से दबाव डलवाकर CBI को दी जाए जाँच, जिससे पूरे मामले में युवाओं को मिले न्याय और उनका भविष्य हो सके सुरक्षित