राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी भी तरह से प्रदेश में सचिन पायलट के बढ़ते कद को कम करने के भरकस प्रयास में लगे हुए हैं. सीएम गहलोत ने पहले मंत्री हरीश चौधरी के द्वारा एक व्यक्ति एक पद का मुद्दा उठा कर पायलट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाना चाहा लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने इस पर दो टूक जवाब देते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद से लगातार खबरें आ रहीं हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री बनाकर पायलट के अधिकार कम करना चाह रहे हैं. लेकिन चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री पद को छोड़कर पायलट हर मोर्चे पर गहलोत पर इक्कीस ही पड़े हैं.