पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यक्रम में नहीं मिली जगह, आज राजधानी के बिड़ला ओड़ियोटोरियम में हुआ नवगठित जिलों का उद्घाटन कार्यक्रम, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत थे मुख्यअतिथि, मुख्यमंत्री गहलोत के साथ मंच पर जयपुर जिले के सभी मंत्री व कांग्रेस विधायक रहे मौजूद, वहीं पायलट खेमे के चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को मंच पर नहीं मिली जगह, इससे नाराज विधायक सोलंकी कार्यक्रम छोड़कर निकले ओड़ियोटोरियम से बाहर, इस दौरान विधायक सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- हमारे अनुरोध पर जयपुर ग्रामीण जिले का किया गया गठन, समारोह में मुझे किया हुआ था आमंत्रित, हम मुख्यमंत्री गहलोत का धन्यवाद देने और समारोह में गवाह बनने आए थे, लेकिन ये कौन अफसर लोग हैं जो अच्छे काम पर डाल रहे है पानी, इनका पता लगाना होगा, मेरे साथ हुए व्यवहार के फोटो पब्लिश होंगे तो सत्ताधारी पार्टी के विधायक को बाहर निकाला छपेगा, इससे छवि पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव