‘पायलट खेमा भी रहेगा होटल फेयरमॉन्ट में! शाम तक चलेगा पता कितना भूले कितना किया माफ’ – राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: जैसलमेर में बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- ‘आपस में भूलो…. माफ करो…. आगे बढ़ो,’ तो क्या सच में सीएम गहलोत ने माफ कर दिया पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों को, और क्या वाकई खतरा अब सिर्फ बीजेपी से, बहुत जल्द शाम तक पता चल जाएगा इन सारे सवालों का जवाब, जैसलमेर से लौटे गहलोत समर्थक विधायक पहुंचे होटल फेयरमॉन्ट, तो क्या पायलट और उनके साथ के 18 विधायक भी रहेंगे होटल फेयरमॉन्ट में ही? आज का सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न है यह, एक तरफ पायलट का कहना है की हम पार्टी और सरकार के हैं साथ, दूसरी तरफ गहलोत बोल रहे हैं भूलो… माफ करो… आगे बढ़ो, तो फिर इनको भी साथ लेकर होटल चलो, वाकई अगर अब सिर्फ बीजेपी से ही है खतरा सरकार को तो, और अगर पायलट खेमा रहता है बाकी विधायकों से अलग, यहां तक कि दोनों खेमों के विधायकों की आज नहीं होती है मुलाकात, तो साफ होगी एक बात, सब कुछ है ढकोसला, कुछ नहीं हैं भूले… किसी को नहीं किया है माफ, ना ही पायलट खेमा आया है सरकार का निभाने साथ, वरना जाता पायलट खेमा एयरपोर्ट पर ही मिलाने हाथ, सब आएगा सामने बस शाम तक है बात
RELATED ARTICLES