पायलट ने माकन के फीडबैक कार्यक्रम को बताया सकारात्मक, केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना

फीडबैक के आधार पर अब एआईसीसी भी करे कार्रवाई, अजमेर में हुई झड़प पर बोले पायलट थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो जाता है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और मोदी सरकार हाथ पर हाथ रख बैठी है, अर्थव्यवस्था का संकट है, जनता के प्यार का रहूंगा कायल

सचिन पायलट
सचिन पायलट

Politalks.News/Rajasthan. नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सम्भाग स्तरीय फीडबैक कार्यक्रम को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि अजय माकन ने जयपुर और अजमेर संभाग के फीडबैक में नेताओं की बातें सुनी है. हर व्यक्ति को बात कहने की छूट हैं, ये अच्छा प्लेटफॉर्म है. पायलट ने कहा कि फीडबैक कार्यक्रम में हर नेता से अलग-अलग बात करना नामुमकिन है. अजय माकन ने जो कहा ठीक कहा अगर कोई उनसे मिलने चाहता है तो कभी भी जाकर मिल सकता है. पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में ये फीडबैक कार्यक्रम अच्छी परिपाटी हैं, अब ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही एआईसीसी भी फीडबैक कार्यक्रम के आधार पर कार्रवाई भी करेगी.

शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट ने फीडबैक कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी का यह सकारात्मक कदम है. सभी मिलकर काम करना चाहते हैं. इसलिए सभी ने अपनी बात अजय माकन के सामने रखीं हैं. प्रभारी अजय माकन ने भी खुले वातावरण में सबको सुना है. फीडबैक कार्यक्रम के दौरान अजमेर में हुई झड़प पर पायलट ने कहा पार्टी में जोश है, कई बार अतिउत्साह भी हो जाता है. जब सीनियर लोग मिलने आएं और बहुत ज्यादा लोग मिलना चाहें तो थोड़ा ऊपर नीचे हो जाता है. इसे नकारात्मकता से नहीं लेना चाहिए. फोकस इस बात पर हों कि पार्टी कैसे मजबूत हों. हम सभी को अपना ध्यान पंचायत चुनाव पर फोकस करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जयपुर संभाग के गहलोत-पायलट समर्थक नेताओं ने माकन को दिया फीडबैक, होती रहेगी नारेबाजी- डोटासरा

ध्यान हटाने के लिए केन्द्र सरकार ने चला रखे हैं कई मुद्दे

केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सचिन पायलट ने कहा राहुल गांधी की बात बिलकुल जायज है कि देश में अर्थव्यवस्था का संकट है, नौकरियों के आंकड़े सरकार छुपा रही है. 2 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो गेन. छोटे उद्योग खत्म होने की कगार पर हैं. व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. दूसरी तरफ चीन हमला कर रहा है, घुसपैठ हो रही है. सरकार का कोई रुख नहीं है, न ही जवाब देने की मंशा है. जनता का ध्यान बटानें के लिए बहुत सारे मुद्दे चल रहे हैं, असली मुद्दा अर्थव्यवस्था का है.

राहुल गांधी की बात का किया समर्थन

सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा चीन से लगातार घुसपैठ हो रही है, इस पर केन्द्र सरकार का रिस्पॉन्स क्या है इस पर सस्पेंस बना है. हमारे जवान शहीद हुए और सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. हम सभी अपनी सेना के साथ खड़े हैं. चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं, ध्यान डायवर्ट करने के लिए दूसरी बातें की जा रही हैं. पायलट ने कहा कि पूरा देश सेना के साथ खडा है. केंद्र कुछ भी कार्रवाई करता है तो देश साथ है, मजबूती के साथ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल की काट के लिए वसुंधरा राजे ने तैयार किए सियासी मोहरे!

जनता के प्यार और आशीर्वाद का रहूंगा कायल

बीती 7 सितंबर को सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर हुए रक्तदान शिविरों का रिकार्ड बनाने पर पायलट ने कहा कि मैं अभिभूत हूं कि लोगों ने मेरे निवेदन को माना. इससे बडा मानवता का परिचय नही हो सकता है. लोगो का असीम प्यार और स्नेह और आशीर्वाद मिला है, मै हमेशा इसका कायल रहूंगा.

Leave a Reply