बुधवार को राजधानी के सवाईमान सिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर सुबह का नजारा कुछ अलग सा था. अकसर खुले मंच या विधानसभा में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले सभी दलों के दिग्गज विधायक और मंत्री यहां एक साथ क्रिकेट खेलते दिखे. कुछ मंत्री-विधायक मैच की कमेन्ट्री करते नजर आए तो कुछ अपने साथी विधायकों की हौसला अफजाही करते और एक दूसरे के साथ ठहाके लगाते हुए नजर आये.

दरअसल बुधवार सुबह राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर एक विशेष क्रिकेट मैच खेला गया. यह मैच राजस्थान विधानसभा अधिकारी/ कर्मचारी स्टाफ और सदन के भीतर बैठने वाले विधायकों के बीच खेला गया. विधायकों की टीम डिप्टी सीएम सचिन पायलट की कप्तानी में मैदान पर उतरी जिसमें कांग्रेस भाजपा सहित निर्दलीय विधायक भी शामिल थे वहीं विधानसभा स्टाफ की टीम मार्शल संजय चौधरी के नेतृत्व में मैदान में उतरी. टॉस के बाद शुरुआत में विधायकों को गेंदबाज़ी करने का मौका मिला तो खिलाड़ियों को मैदान में तैनात करने के लिए विधायक टीम के कप्तान सचिन पायलट मैदान पर मुस्तैद नज़र आए.

बता दें, राजनीती के दिग्गज राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस मैच में फिलडींग ठीक उसी प्रकार सैट की जिस तरह विधानसभा चुनाव में अपने विधायकों को जिताने के लिये की थी, पर इस बार अंतर सिर्फ इतना सा था कि उनकी टीम में कांग्रेस के अलावा भाजपा के और कुछ निर्दलीय विधायक भी शामिल थे. इस रोमांचित मैच के दौरान मंत्री रघु शर्मा.. विधायक जोगेश्वर गर्ग… बलवान पूनिया.. कृष्णा पूनिया कमेन्ट्री कर मैच का लुत्फ़ उठाते नजर आये… विधायकों और विधानसभा स्टाफ के बीच खेला गया यह मैच भले ही दोस्ताना हो किन्तु इस मैच में सभी दलों के विधायकों ने अपने जुझारूपन का पूरा परिचय दिया.

मैच में डिप्टी सीएम सचिन पायलट विधायक टीम के कप्तान थे, तो खेल मंत्री अशोक चांदना उप कप्तान के तौर पर मैदान पर डटे रहे. विधायकों की टीम के खिलाफ विधानसभा स्टाफ की टीम ने पहले खेलते हुए विधायक टीम को 134 रन लक्ष्य दिया इस लक्ष्य को विधायकों की टीम प्राप्त नहीं कर सकी, किन्तु लक्ष्य का पीछा कर रहीं विधायकों की टीम के उप-कप्तान और खेल मंत्री अशोक चांदना ने अपनी 46 रन की पारी में मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात से सभी का दिल जीत लिया तो वहीं टीम के कप्तान डिप्टी सीएम सचिन पायलट खाता भी नही खोल पाए और पहली ही गेंद पर बोल्ड गए.

विधानसभा स्टाफ की टीम ने विधायक टीम को 23 रन से शिकस्त दी. इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विधानसभा स्टाफ टीम के खिलाड़ी सोमिन्दर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं बेस्ट बॉलर के लिए सचिन पायलट को तो वहीं बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड अशोक चांदना को दिया गया. मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे विधायक बलवान पुनिया व कृष्णा पुनिया को बेस्ट कमेंट्रेटर का अवार्ड दिया गया.

मैच के दौरान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद्र कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड सहित अन्य कई विधायक अपने साथी खिलाड़ी विधायकों का पूरे जोश के साथ हौसला-अफजाई करते नजर आए.

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी सौहार्द और खेल भावना को मजबूती मिलती हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी आपसी सदभाव बढ़ाने में ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ऐसे आयोजनों को लगातार जारी रखने की बात कही. पायलट ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपस में बॉन्डिंग मजबूत होती है, साथ ही खेल में सक्रिय रहने पर आदमी शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत भी होता है

Leave a Reply