दिल्ली में बीती रात राजस्थान के मुद्दे पर हुई बैठक को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, जयपुर में मीडिया से बात करते हए बोले प्रताप सिंह, कहा- कल जो तस्वीरें आई है उससे बीजेपी की निकल गई है हवा, कल तस्वीरें आई है अच्छी और बीजेपी उस पर कर रही है ट्वीट, हमारा पार्टी नेतृत्व इतना मजबूत है कि वह सबको एक करके बोल रहा है कि सब संगठित होकर जाएंगे चुनाव में और आएंगे जीतकर, इतना ही तो कह रहा है, हमारी पार्टी के लोग हो रहे हैं संगठित और पार्टी का नेतृत्व उनको बुलाकर राहुल गांधी, खड़गे साहब, वेणुगोपाल, प्रभारी रंधावा दिल्ली में बैठकर कर रहे हैं बातें, अच्छा संदेश जा रहा है तो बीजेपी के पेट में क्यों हो रहा है दर्द, यह बात मेरे नहीं आ रही समझ में वह क्यों डरे हुए हैं, वो इसलिए डरे हुए हैं कि राजस्थान की योजनाएं अच्छी है देश राहुल गांधी की तरफ देख रहा है, बीजेपी वालों ने राहुल गांधी का मकान खाली करवाया, तो बजरंगबली ने तो कर्नाटक से बीजेपी का करवा दिया मकान खाली, वहीं सचिन पायलट के आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर खाचरियावास ने कहा- यह तो मैं बता नहीं सकता क्योंकि यह मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि सारी तस्वीर आपके सामने आ गई है, तो वही इस दौरान जब खाचरियावास से सवाल पूछा कि क्या समझौता हो गया है गहलोत और पायलट में, इस पर खाचरियावास ने कहा- जो आपने देखा है टीवी पर वह मैंने देखा है, लेकिन यह सब सुखद तस्वीरें हैं, पार्टी नेतृत्व जो फैसला करता है, उस नेतृत्व के पीछे हम सब खड़े हैं, हम सब पार्टी नेतृत्व के साथ है, फार्मूला तो मुझे पता नहीं, अंदर क्या हुआ आपको बाद में पता चलेगा