932ffd9f 755d 42d5 b347 6d5856b7a5a6
932ffd9f 755d 42d5 b347 6d5856b7a5a6

लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स, सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को मिल रहा स्पष्ठ बहुमत, एग्जिट पोल्स के अनुसार एक बार फिर बनने जा रही एनडीए की सरकार, इन एग्जिट पोल्स के बाद राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार ने भी बदले अपने समीकरण, एग्जिट पोल्स से पहले फलोदी सट्टा बाजार ने चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस, सीकर में बीजेपी, झुंझुनूं में कांग्रेस, जोधपुर में बीजेपी, बीकानेर में बीजेपी, जालोर में बीजेपी, कोटा में बीजेपी, जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी, बाड़मेर सीट पर कांग्रेस, बांसवाड़ा सीट पर बीजेपी, नागौर सीट पर आरएलपी और गंगानगर सीट पर कांग्रेस की जीत का लगाया था अनुमान, वहीं अब एग्जिट पोल्स सामने आने के बाद फलोदी सट्टा बाजार ने सीकर और झुंझनूं लोकसभा सीट पर भाव देना कर दिया है बंद, सट्टा बाजार ने जालोर, कोटा, जयपुर ग्रामीण, बाड़मेर, नागौर और गंगानगर सीट के भावों में भी कर दिया है फेरबदल, इसके साथ ही देश में बीजेपी की सीटों में भी की गई है बढ़ोत्तरी, पहले सट्टा बाजार ने देश में भाजपा के 300 से 302 सीटें जीतने का लगाया था अनुमान, अब भाजपा के खाते में बढ़ा दिया गया है 10 सीटों को, अब सट्टा बाजार भाजपा को दे रहा है 310 से 312 सीटें, वहीं राजस्थान में भाजपा की सीटों पर नहीं है कोई फेरबदल, राजस्थान में बीजेपी को दी जा रही हैं 19 से 20 सीटें

Leave a Reply