केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में दिया बयान, प्रतापगढ़ जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा- किसान अब अन्नदाता ही नहीं बनेगा ऊर्जा दाता भी, अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को कर रहा हूं लांच, सब गाड़िया चलेगी किसानों द्वारा तैयार किये इथेनॉल पर, 60% इथेनॉल, 40% बिजली और फिर उसका एवरेज पकड़ा जाएगा तो 15 रुपए लीटर पेट्रोल का भाव होगा, 16 लाख करोड़ का इंपोर्ट है उनके वजह यह पैसा किसानों के पास जाएगा, इसके साथ ही गडकरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, 75 साल हो गए आजाद हुए हमें, 60 साल कांग्रेस का राज रहा, गरीबों की गरीबी तो दूर नहीं हुई लेकिन कांग्रेस वालों की गरीब जरूर दूर