पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी आम आदमी के साथ है विश्वासघात- सीएम गहलोत

मोदी सरकार ने बिगाड़ दिया है आमजन की रसोई का बजट, कोरोना काल में जब सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिये थी, तब मोदी सरकार लोगों को महंगाई के बोझ तले दबा रही है- सीएम गहलोत

Cm Ashok Gehlot Vs Narendra Modi
Cm Ashok Gehlot Vs Narendra Modi

Politalks.News/Rajasthan. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को आम आदमी के साथ विश्वासघात बताया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी करना आम आदमी के साथ विश्वासघात है.

डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 120 डॉलर प्रति बैरल थीं लेकिन पेट्रोल, डीजल के दाम 70 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के दौर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गई है लेकिन सरकार डीजल, पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ोतरी किए जा रही है.

मोदी सरकार ने बिगाड़ा आमजन का बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि जब किसी राज्य में चुनाव होते हैं तो केंद्र सरकार डीजल, पेट्रोल के दामों को स्थिर कर देती है लेकिन चुनाव खत्म होते ही पुन: दाम बढ़ा देती है.

सीएम ने कहा कि रसोई गैस के दाम में हालिया बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए गहलोत ने लिखा, कल रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर मोदी सरकार ने आमजन की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.

केंद्र सरकार ने खत्म कर दी रसोई गैस सब्सिडी
एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस सब्सिडी को खत्म कर दी है जिससे उज्ज्वला योजना में कनेक्शन पाने वाले गरीब लोग अपना सिलेंडर नहीं भरा पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में जब सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिये थी, तब मोदी सरकार लोगों को महंगाई के बोझ तले दबा रही है. सीएम गहलोत ने मांग की कि केंद्र सरकार को कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा आमजन को देने के लिये डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम कम करने चाहिये.

Leave a Reply