डराने धमकाने से नहीं रुकती जनक्रांति- LG की मंजूरी के बिना दिल्ली सरकार ने शुरू कराई योगशाला

दिल्ली की योगशाला
दिल्ली की योगशाला

Breaking News: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, गुरुवार को सूबे की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शुरू की योगशाला, हालांकि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बिना ही योगशाला की शुरुआत की, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दिल्ली के कोने कोने में दिल्ली की योगशाला के तहत योग क्लासेज एक बार हुई फिर से शुरू, जनता उसी उत्साह और ऊर्जा से क्लासेज़ के साथ जुड़ी हुई हैं, षड्यंत्रकारियों को जनता का है ये जवाब, अधिकारियों को डराने धमकाने से नहीं रूकती जनक्रांति, हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो कहते है वह कर दिखाते हैं, दिल्ली में मुफ्त योग क्लास को लेकर पहले से ही केजरीवाल सरकार और एलजी हैं आमने-सामने, हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो भीख मांग कर योग शिक्षकों को पैसा देंगे लेकिन योग क्लास को नहीं होने देंगे बंद

Google search engine