कुछ सियासी विचारधारा के लोग देश के किसानों को भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं आंदोलन- रामचरण बोहरा

breaking news
breaking news

किसान आंदोलन को लेकर जयपुर सांसद रामचरण चरण बोहरा का बड़ा बयान, आज जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोहरा ने कहा- कुछ सियासी विचारधारा के लोग देश के किसानों को भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं आंदोलन, चुनाव के समय इनकी सक्रियता बढ़ जाती है एकदम से, ये लोग ठीक वैसे हैं, जैसे बारिश के आते ही पैदा होता है संक्रमण, भारतीय जनता पार्टी केवल व केवल विकास लिए है समर्पित पार्टी, हम देश की जनता व अन्नदाता के लिए करते हैं काम, न कि चुनावी सियासत के लिए, भाजपा चाहती है सबका विकास

Google search engine

Leave a Reply