‘सभी लोग नफरत फैलाने वाली ताकतों से रहे सावधान’- हनुमान बेनीवाल की जनता से अपील

e0de7708 b381 49b5 a50a eacc68c1aeeb
e0de7708 b381 49b5 a50a eacc68c1aeeb

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश के सभी वर्गो,धर्मो के लोगो से की से की अपील, देश में हो रही हिंसा खासकर मणिपुर के बाद हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट, देश की जनता से अपील करते हुए बेनीवाल ने कहा- मणिपुर के बाद हरियाणा राज्य में फैली हिंसा बहुत बड़ी चिंता का है विषय,मेरी हरियाणा सहित दिल्ली और राजस्थान के सभी वर्गो,धर्मो के लोगो से अपील है की शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखे, हरियाणा राज्य में इस तरह की हिंसा वहां की सरकार और इंटेलिजेंस के फैलियर का भी परिणाम है, राजस्थान सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव आने वाले है ऐसे में लोगो को देश में नफरत फैलाने वाली ताकतों से सावधान रहने की है जरूरत, मेरी किसान वर्ग के युवाओं से भी अपील है की किसी भी भ्रामक प्रचार का नहीं बने हिस्सा और नहीं अपनाएं हिंसा का रास्ता

Google search engine