राजस्थान की गहलोत सरकार पर बरसे प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व चौमू विधायक रामलाल शर्मा, कहा- भ्रष्टाचार में आरपीएससी के दो सदस्यों के नाम आने के बाद भी उनसे पूछताछ आखिर क्यों नहीं की जा रही, जांच एजेंसियों की क्या मजबूरी है जो आरपीएससी के सदस्यों से नहीं कर रही है पूछताछ, किस मापदंड के आधार पर आरपीएससी में रखे जाते हैं सदस्य, कांग्रेस के ही पूर्व राज्य मंत्री ने पास कराने के एवज में लिए पैसे, पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ने आरपीएससी के दो सदस्यों का इस मामले में लिया नाम, लेकिन जांच एजेंसी उनसे नहीं कर रही पूछताछ, सरकार जनता का खो चुकी है विश्वास, जनता को अब सरकार पर नहीं रह विश्वास, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा- सरकार उतर चुकी है तानाशाही पर, विद्यार्थी परिषद पर किया गया लाठीचार्ज, संविदा कर्मियों पर रात के अंधेरे में किया गया लाठीचार्ज, सरकार आंदोलन को दबाने के लिए कर रही है लाठीचार्ज, जोधपुर में एक परिवार के चार सदस्यों को जलाने की घटना पर कहा- 100 नंबर डायल करने पर फोन नहीं लगता, सरकार के अधिकतर पोर्टल पड़े है बंद, सरकार गरीबों और किसानों की सेवा करने की कर रही है बात, सरकार की इच्छाशक्ति मजबूत होगी तभी रुकेंगे अपराध, फिर चाहे सरकार कितने भी कानून बना ले, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में दुष्कर्म की हो रही रही है वारदातें, जोधपुर में परिवार को जला दिया जाता है जिंदा, लेकिन कांग्रेस सरकार के मुंह से नहीं निकल रहा एक शब्द