राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, कल देर शाम सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग ढाई घण्टे सघन निरीक्षण कर बारिश से उत्पन्न स्थितियों का लिया था जायजा, वही जब सीएम भजनलाल शाम को निकले तो उनके काफिले के कारण जनता को करना पड़ा परेशानी का सामना, कही जगह जाम के बने थे हाल, इसे लेकर अब पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- लोग सड़क पर रेंगते रहे, मुख्यमंत्री रील में तैरते रहे! लगातार भारी बारिश ने जयपुर की सड़कों को दरिया बना दिया, जलभराव के कारण पहले गाडियां तैरती दिखी और फिर जनता पूरे दिन जाम में फंसी रही, लेकिन मुख्यमंत्री जी का फोकस केवल कैमरे और रील पर था, दिनभर गायब रही सरकार के मुखिया शाम होते ही 100 गाड़ियों के काफिले के साथ निकल पड़े सांगानेर.. जनता की परेशानी में डबल इजाफा करने के लिए, ना जल निकासी का इंतजाम, ना ट्रैफिक नियंत्रण, बस थोथा प्रचार, इवेंटबाजी और केवल भ्रमण



























