‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं लेकिन ‘बेनिफिट’ ले सकते हैं’ – राहुल गांधी का फिर मोदी पर तंज

पीएम मोदी के बालाकोट स्ट्राइक वाले बयान पर तीखा तंज, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम से यह बताने की कोशिश कि सरकार ने की कोरोना जैसी आपदा में भी लोगों से जमकर कमाई

Rahul Gandhi Vs Narendra Modi (राहुल गांधी और पीएम मोदी)
Rahul Gandhi Vs Narendra Modi (राहुल गांधी और पीएम मोदी)

PoliTalks.news. अपनी वेबसीरीज में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार करने के बाद एक बाद फिर से राहुल गांधी हमलावर स्टाइल में आ गए हैं. आज फिर उन्होंने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर वार किया और ​इशारों इशारों में रेल मंत्रालय पर भी निशाना साध दिया. ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर भी करारा आघात किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘मैं विज्ञान को जानता हूं… मेरा रॉ विजन है कि क्लाउड बेनिफिट भी कर सकता है.’ पीएम मोदी ने ये बयान बालाकोट स्ट्राइक के संबंध में दिया था. अब राहुल गांधी ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए कहा कि बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं लेकिन बेनिफ़िट ले सकते हैं.’ ट्वीट में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताया है.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि सरकार ने कोरोना जैसी आपदा में भी लोगों से जमकर कमाई की है. जैसा कि आप देख सकते है.. अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर को भी टैग किया है जिसका शीर्षक है ‘श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने की जमकर कमाई’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रवीट करते हुए हुल गांधी ने लिखा, ‘बीमारी’ के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं – आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार.’

याद दिला दें, देश में कोरोना में लॉकडाउन का ऐलान होते ही देश के कोने-कोने से प्रवासी मजदूर पैदल अपने घर की ओर निकल पड़े थे. बाद में स्थिति बिगड़ती देख सरकार ने श्रमिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया था. इन ट्रेनों में सफर करने वाले प्रवासी मजदूरों से किराया वसूला गया था. बाद में इन ट्रेनों के किराये को लेकर भी काफी विवाद हुआ था जिस पर अलग अलग राज्यों की सरकारों के कई बयान आए थे.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा- राजस्थान में 8 करोड़ जनता का हुआ अपमान

राहुल गांधी के इस ताजे ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी पर ‘बादल’ और ‘बेनिफिट’ जैसे शब्दों के साथ निशाना साधा गया है. जब आतंकियों के खिलाफ बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई थी तो पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस कार्रवाई में ‘क्लाउड’ का बेनिफिट उठाने की बात सोची थी. प्रधानमंत्री का वह बयान काफी चर्चा में रहा था और उस पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आई थीं. राहुल गांधी के ट्वीट में पीएम मोदी के उसी बयान पर हमला माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट स्ट्राइक के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘…मैं ऐसा नहीं कि इन सारे विज्ञान को जानता हूं लेकिन मैंने कहा कि इतने क्लाउड हैं, बारिश हो रही है तो एक बेनिफिट है कि हम राडार से बच सकते हैं. मेरा रॉ विजन है कि क्लाउड बेनिफिट भी कर सकता है…’ प्रधानमंत्री के इसी बयान का संदर्भ लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इशारे में निशाना साधा है.

बीते दिन भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा अपनी सलाह न माने जाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि मैं Covid19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा लेकिन उन्होंने (केंद्र सरकार) मेरी चेतावनी को नहीं सुना. नतीजा हुआ देश पर आपदा. अब मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूं लेकिन वे अब भी नहीं सुन रहे.

Leave a Reply