जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस में हुए गठबंधन को लेकर भाजपा लगातार है हमलावर, आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए दागे 10 सवाल, CM के सवालों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दागे 10 सवाल, एक्स पर पोस्ट कर कहा- भजनलाल जी, पर्ची आई और आपने पढ़ लिये 10 सवाल, मीडिया से नहीं लिया कोई सवाल, आपको सवाल पूछना ही आता है या जवाब देना भी? 9 महीने से प्रदेश की सत्ता में भाजपा है और आप मुख्यमंत्री, इसलिए राजस्थान की जनता आपसे पूछ रही है 10 सवाल दल, उनका दीजिए जवाब, महिला अपराध और बच्चियों से दरिंदगी कब रूकेगी? बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन को सुरक्षा कब मिलेगी? उदयपुर के छात्र देवराज, डिंपल मीना और बाबूलाल बैरवा जी को न्याय कब मिलेगा? किरोड़ी लाल जी मीना के इस्तीफे पर निर्णय की स्थिति कब स्पष्ट होगी? पानी की किल्लत और बिजली की कटौती से मुक्ति कब मिलेगी? सरकारी नौकरी और बेरोजगारों को भत्ता कब मिलेगा? किसानों को फसल का MSP और GST से छूट कब मिलेगी? पेट्रोल और डीजल के दाम हरियाणा के बराबर कब होंगे? ईआरसीपी और यमुना जल समझौते का पानी कब मिलेगा? आमजन में बढ़ता सामाजिक असंतोष और तनाव कब घटेगा? पहले जनता के इन सवालों का दीजिए जवाब