राजस्थान में गत 27 मई को जारी हुई 85 पीसीसी सचिवों की लिस्ट पर रोक के मामले में पीसीसी चीफ डोटासरा ने मानी गलती, बीती रात पीसीसी द्वारा जारी की गई 27 मई की लिस्ट पर एआईसीसी ने लगाई थी रोक, इस मामले पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने मानी गलती, कहा- टेक्निकल रूप से इसमें थी हमारी गलती, एआईसीसी अध्यक्ष की होती है मंजूरी, उसके बाद ही जारी होती है पीसीसी की कोई लिस्ट, एआईसीसी अध्यक्ष से मिलनी है लिस्ट को मंजूरी, हालांकि प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने किया था अनुमोदन, एआईसीसी अध्यक्ष की अप्रूवल से पहले जारी की गई थी लिस्ट, इस मामले में हमारी रही टेक्निकल गलती, अब एआईसीसी अध्यक्ष की मंजूरी के बाद जारी होगी लिस्ट, संगठन महासचिव या अध्यक्ष की आएगी मंजूरी, उसके बाद फिर से जारी होगी लिस्ट