राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे दिल्ली, राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में रुके है डोटासरा, दिल्ली में kc वेणुगोपाल से आज मुलाकात करेंगे डोटासरा, सचिवों और जिलाध्यक्षों के नामों पर भी होगी बात, सचिवों की लिस्ट में जुड़ेंगे नए नाम, हालांकि सभी 85 नाम रिपीट होने की भी आई बात, जिलाध्यक्षों की लिस्ट का भी है इंतजार, अगर सब ठीक रहा तो देर रात या कल आ जाएगी सचिवों की लिस्ट, वही अपने दिल्ली दौरे को लेकर डोटासरा ने कहा- निजी कारणों से किया है दिल्ली जाने का प्लान, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर भी aicc में होगी चर्चा, वही कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे फिलहाल दिल्ली में नहीं है मौजूद