कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नोटबंदी के दो दिन बाद 10 नवंबर 2016 को देश के बड़े अख़बारों में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ PayTm देता है फुल कवर विज्ञापन, इस विज्ञापन में PayTm की तरफ से नोटबंदी को मज़बूत निर्णय बताते हुए की गई थी पीएम मोदी की तारीफ, यही PayTm पीएम मोदी पर बनी फिल्म की टिकट पर 200 रुपए तक का दे रहा था कैशबैक, जिसका प्रचार पीएम मोदी कर रहे थे चुनावी रैली में भी, पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स का नाम है विजय शेखर शर्मा, जो हैं PayTm के फाउंडर, जिस नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को कर दिया तबाह, उस नोटबंदी को Paytm ने हमेशा मनाया जश्न की तरह और अपना IPO भी 8 नवंबर 2021 को ही किया लॉन्च, PayTm और उसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा पर लगे मनी लाउंड्रिंग जैसे गंभीर आरोप, यह आरोप खुद RBI ने लगाए, जिसके कारण उनके Paytm पेमेंट बैंक को कर दिया गया है प्रतिबंधित, पीएम मोदी के बेहद करीबी विजय शेखर शर्मा ने लाइसेंस मिलते ही घपले करने कर दिए शुरू, इस कारण RBI ने इन्हें बार-बार किया दंडित, इतना होने के बाद भी पीएम मोदी इनका करते रहे प्रचार-प्रसार