सचिन पायलट के बयान के बाद दिल्ली तक बढ़ी हलचल, राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, यह कहना गलत होगा की राजस्थान में नहीं हो रही जांच, पायलट के बयान पर खेड़ा ने कहा- हमारे प्रभारी महासचिव राजस्थान के सभी नेताओं के है संपर्क में, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज ख़ुद कर सकते सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट से से बात, आज शाम आयोजित होने वाली कर्नाटक की बैठक के बाद हो सकती है बात, यह कहना गलत होगा कि राजस्थान में नहीं हो रही जांच, चाहे संजीवनी घोटाले के खिलाफ जांच की बात हो या फिर कांग्रेस की सरकार को गिराने के प्रयास का मामला हो, कोन कोन भाजपा नेता कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश में था शामिल, उनके तार कहाँ कहाँ जुड़े हुए है, हर पहलू पर हो रही है जांच, सभी मामलों में चल रही है जांच, बता दें बीते दिन सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कार्यकाल के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए अपनी ही गहलोत सरकार की नीयत पर उठाए थे सवाल, राजे कार्यकाल के भ्रष्टाचार के मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पायलट ने 11 अप्रेल को इस मामले पर अनशन करने की कही थी बात