Breaking News: राजस्थान की राजनीति में जारी सियासी रस्साकशी के बीच भाजपा के पूर्व सांसद ने पार्टी नेताओं को चेताया, विश्नोई समाज के कद्दावर नेता जसवंत सिंह विश्नोई ने लगातार दो ट्वीट करते हुए इशारों इशारों में पार्टी नेताओं को दी चेतावनी, विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘धैर्य की हैं अपनी सीमाएं, अगर ज्यादा हो जाता है तो ये कहलाता है कायरता, चाणक्य ने चोटी नंद वंश के पतन के बाद बांधी थी, अब मेरे भी चोटी बांधने का आ गया है समय’, कुलदीप विश्नोई 1999 से 2009 तक दो बार रह चुके हैं जोधपुर से सांसद, साथ ही एक बार विधानसभा सदस्य के साथ रहे चुके हैं मंत्री भी, लेकिन लंबे समय से पार्टी में दरकिनारी के चलते माना जा सकता है कि वे इस बार बदल सकते हैं अपना पाला, हालांकि इसको लेकर उन्होंने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया, ट्वीट को लेकर सिर्फ इतना ही कहा- ‘मैं हूँ अभी पारिवारिक कार्यक्रम में व्यस्त’, वहीं विश्नोई के ट्वीट पर उनके समर्थकों ने दिया जवाब- ‘उनको भाजपा से सांसद का इस बार भी नहीं मिलेगा टिकट और फलोदी से एमएलए का टिकट मिलना नहीं है, दस साल हो गए हैं अब हमें होना चाहिए तैयार