पार्टी आलाकमान और सरकार विधायकों के भ्रष्टाचार की करें जांच- वेदप्रकाश सोलंकी

RAJASTHAN CONGRESS
RAJASTHAN CONGRESS

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर चल रहा है मंथन, चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमेन गौरव गोगोई टिकट को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ कर रहे है मंथन, जयपुर स्थित पीसीसी के वॉर रूम में चल रहा है मंथन, आज वॉर रूम के बाहर हुई जमकर नारेबाजी, पायलट खेमें के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी, इसके बाद विधायक सोलंकी भी वॉर रूम पहुँचे अपने समर्थकों के साथ, सोलंकी समर्थकों ने सोलंकी के पक्ष में लगाये नारे, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा- जो मेरे विरोध में आए थे वह कभी नहीं थे पार्टी के, आज तक पार्टी को नहीं दिया उन्होंने वोट, वो बताएं किसके लिए आए थे? सिर्फ झुंड बनाने से कुछ नहीं होता, टिकट उसी को मिलेगा जो पार्टी का है सच्चा कार्यकर्ता, पार्टी आलाकमान और सरकार विधायकों के भ्रष्टाचार की करें जांच, भ्रष्टाचार में लिप्त किसी विधायक को पार्टी नहीं दे टिकट, स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमेन गौरव गोगोई के सामने भी सोलंकी ने जांच करने की रखी बात, दरअसल आज सुबह विधायक सोलंकी के खिलाफ नारेबाजी कर कुछ लोगों ने बाहरी होने व भ्रष्टाचार के लगाए थे आरोप

Google search engine