नई सरकार बनने के बाद संसद का पहला सत्र 17 जून से शुरू होगा, जो 26 जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम के मुताबिक सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर का नाम तय होगा. मेनका गांधी का प्रोटेम स्पीकर बनना तय माना जा रहा है. प्रोटेम स्पीकर लोकसभा से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.
19 जून को स्पीकर का चयन होगा, वहीं 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. आर्थिक सर्वे 4 जुलाई को पेश किया जाएगा और 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. तारीखों के लिहाज से देखा जाए तो इस बार पहला सत्र की काफी लंबा एक महीने 9 दिन का रखा गया है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. शुक्रवार को इनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया. अमित शाह को गृह मंत्रालय जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय दिया गया है. पिछली सरकार में राजनाथ गृह मंत्री थे. इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है.