संसद का मॉनसून सत्र 2025 आज से हुआ शुरू, कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर बोलेगा हमला, वही सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन, कहा- ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है, इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा- सभी दलों का अपना राजनीतिक एजेंडा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार के सत्र में विपक्षी दल एक स्वर में देशगान करेंगे, दल हित में मत भले ही न मिले लेकिन देश हित में मन जरूर मिलना चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना का देखा सामर्थ्य, ऑपरेशन सिंदूर के तहत, 22 मिनट के अंदर, आतंकवादियों के आकाओं के घरों को जमींदोज कर दिया गया, मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए रूप की ओर दुनिया बहुत हुई है आकर्षित, इन दिनों जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूं तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है



























