मंच पर कुर्सी टूटने से गिरे पप्पू यादव, मेले के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे जाप सुप्रीमो

pappu yadav
pappu yadav

मुजफ्फरपुर में मंच पर कुर्सी टूटने से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गिरे कुर्सी से, पप्पू यादव के गिरते ही पास बैठे कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाया हाथ पकड़कर, जैतपुर ओपी क्षेत्र के गिजास गांव में महायग मेले के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, इस दौरान पप्पू यादव मंच पर कुर्सी लगाकर बैठे थे, तभी कुर्सी हो गई स्लीप और वो गिर पड़े, कार्यकर्ताओं ने किसी तरह संभाला पप्पू यादव को,अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो हो रहा है वायरल, सूत्रों का कहना है कि पप्पू यादव को लगी है जबरदस्त चोट

Google search engine