मुजफ्फरपुर में मंच पर कुर्सी टूटने से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गिरे कुर्सी से, पप्पू यादव के गिरते ही पास बैठे कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाया हाथ पकड़कर, जैतपुर ओपी क्षेत्र के गिजास गांव में महायग मेले के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, इस दौरान पप्पू यादव मंच पर कुर्सी लगाकर बैठे थे, तभी कुर्सी हो गई स्लीप और वो गिर पड़े, कार्यकर्ताओं ने किसी तरह संभाला पप्पू यादव को,अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो हो रहा है वायरल, सूत्रों का कहना है कि पप्पू यादव को लगी है जबरदस्त चोट