img 20230223 wa0286
img 20230223 wa0286

राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भर्ती परिक्षाओं के पेपर लीक कांड का मुख्य सरगना भूपेंद्र सारण को किया गिरफ्तार, SOG ने गुरुवार शाम बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दबोच लिया है सारण को, एक लाख के ईनामी भूपेंद्र सारण को लेकर उदयपुर जा रही है पुलिस, ADG-ATS-SOG अशोक राठौड़ के निर्देशन में पुलिस को मिली है ये सफलता, भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी सुरेश ढाका की सरगर्मी से की जा रही है तलाश, एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया- बुधवार दोपहर में भूपेंद्र सारण के मूवमेन्ट की मिली थी पुख्ता जानकारी,उदयपुर में भूपेंद्र सारण के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला, ऐसे में उदयपुर जिले के पुलिस दल को भी इस ऑपरेशन में किया गया था शामिल, भूपेन्द्र सारण अहमदाबाद से फ्लाइट लेकर आया था बेंगलुरु, एसओजी के पास इनपुट था कि आरोपी अहमदाबाद से जा रहा है बेंगलुरु, इसी आधार पर टीम को भेजा गया था बैंग7एयरपोर्ट, फरारी के दौरान जालोर, बीकानेर, बाड़मेर भी कई बार मूवमेंट कर चुका है सारण, एसओजी अपने यहां दर्ज केस में करेगी भूपेन्द्र सारण से पूछताछ, साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में शामिल था भूपेंद्र सारण, इससे पहले भी जेल जा चुका है सारण, पुलिस जयपुर से भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को कर चुकी है गिरफ्तार

Leave a Reply