पेपर लीक मामलों को लेकर गहलोत सरकार पर राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा हमला, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- गहलोत सरकार में पेपर लीक होना बन गया है परिपाटी, विभिन्न परीक्षाओं के लिए 400 करोड़ का शुल्क नौजवानों ने दिया सरकार को, प्रदेश में पेपर लीक को लेकर बिल लाने के बाद भी पेपर लीक की नहीं रुक रही घटना, पेपर लीक पर बिल लाने पर भाजपा ने भी सदन में दिया था समर्थन, लेकिन कांग्रेस के राज में लगातार बढ़ते जा रहे है पेपर माफिया, इस वीक सरकार में पेपर लीक होना बन गया है एक परिपाटी