gehlot on modi
gehlot on modi

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेपर लीक पर बनाए गए कानून पर बोले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गहलोत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- पेपर लीक पर सख्त कानून बनाने की लंबे समय से मांग के बाद, अब केन्द्र सरकार इस पर दस साल की सजा और एक करोड़ रुपए जुर्माने का बना रही है कानून, हमारी लंबे समय से मांग थी कि भारत सरकार पेपर लीक पर बनाए सख्त कानून, जिस पर अब संसद में पेश हुआ है बिल, देश में सबसे पहले हमने राजस्थान में पेपर लीक पर उम्रकैद और 10 करोड़ रुपए जुर्माने का बनाया था कानून, अब भारत सरकार 10 साल की सजा और एक करोड़ रुपए जुर्माने का बना रही है कानून, केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को समन्वय स्थापित कर पेपर लीक के विरुद्ध कानून को सख्ती से करना चाहिए लागू, जिससे युवाओं के साथ न्याय हो सके सुनिश्चित

Leave a Reply