‘कल की चिंता मत करो, जमकर राज करो’- CM भजनलाल को अशोक गहलोत की सलाह!

ashok gehlot on bhajanlal sharma
ashok gehlot on bhajanlal sharma

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, जयपुर में आज मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कई मुद्दों पर दी प्रतिक्रिया, वही राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गहलोत ने कहा- रेप होना, डकैती होना, हत्या होना यह तो आम बात हो गई है, समझ में नहीं आता कि इतना बड़ा मौका मिला है मुख्यमंत्री को सीएम बनने का, पहली बार विधायक बने हो, तो उनको तो अच्छे से राज करना चाहिए, कल की चिंता नहीं करनी चाहिए तभी वो कामयाब होंगे, वो तो कल की चिंता करते है वो तो पंडित है, पंडित जी हमारे जो है पंडित भजनलाल जी पंडित है, तो वो कल की चिंता करते है, हम उनको कहते है की कल की चिंता मत करो, जमकर राज करो, तो राजस्थान का भला होगा, आप सुशाशन दे पाओगे, इतने दुखी लोग नहीं देखें मेने जितने दुखी पंडित भजनलाल के शाशन में हो रहे है, देखें गहलोत का पूरा वीडियो

Google search engine