PoliTalks news

विधानसभा चुनाव में तीन और लोकसभा चुनाव में एक सीट जीतने वाली आरएलपी ने पंचायत उपचुनाव में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. जोधपुर जिला परिषद के वार्ड संख्या 25 के उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी अनिता चौधरी ने जीत हासिल की है. बता दें कि यह सीट दिव्या मदेरणा के विधायक बनने के कारण खाली हुई थी. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर थी.

दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जितवाने के लिए पुरी ताकत लगी रखी थी, लेकिन एक बार फिर जोधपुर के लोगों ने हनुमान बेनीवाल में आस्था जताते हुए आरएलपी प्रत्याशी अनिता चौधरी को जिताया. अनिता ने बीजेपी की रामप्यारी ग्वाला को 831 मतों से मात दी. विजयी प्रत्याशी अनिता चौधरी को कुल 7504 मत मिले, वहीं निकटतम प्रतिदंदी रामप्यारी गवाला को 6673 और कांग्रेस की धन्नी देवी को 6628 मत लेकर तीसरे स्थान पर रही.

पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस सीट को जीतने लिए कांग्रेस ने पुरी ताकत लगा दी थी. कांग्रेस ने चुनाव में सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग किया. यहां तक कि मुख्यमंत्री के पुत्र ने भी यहां अनेक सभाएं की थी, लेकिन आरएलपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत के दम पर जीत हासिल की है. मैं इस जीत का श्रेय आरएलपी कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं. हनुमान ने आगे कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि आरएलपी एक जिले की पार्टी न होकर पुरे प्रदेश की पार्टी है.

बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव से पूर्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नाम से एक दल का गठन किया था. हनुमान ने चुनाव में लगभग 100 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे. जिनमें तीन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. खींवसर विधानसभा सीट से खुद आरएलपी हनुमान विजयी हुए, वहीं नागौर की मेड़ता सीट से इंदिरा देवी और जोधपुर की भोपालगढ़ सीट से पुखराज गर्ग विजयी हुए थे.

लोकसभा चुनाव में रालोपा एनडीए में शामिल थी. नागौर लोकसभा सीट से रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने चुनाव लड़ा था. हनुमान ने यहां कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को मात दी थी.

Leave a Reply