पंचायत चुनाव: रिकॉर्ड 83.02% के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, परिणाम के बाद गोलीबारी तक पहुंचा

गांव की सरकार के लिए दिखा जबरदस्त उत्साह, सबसे अधिक जैसलमेर की फतेहगढ़ ग्राम पंचायत में 91.37% तो सबसे कम उदयपुर में 74.98 फ़ीसदी मतदान हुआ, धौलपुर की बराह ग्राम पंचायत पर हारे प्रत्याशी ने करवाई जमकर पत्थरबाजी, चली गोलियां

Panchayat Chunav
Panchayat Chunav

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 1028 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके में संपन्न हो गया. मतदान समाप्त होने तक कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी, लेकिन परिणाम सामने आने के बाद धौलपुर के कौलारी थाना इलाके की बराह ग्राम के एक मतदान केन्‍द्र पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने मतदान केन्द्र पर जमकर पथराव करते हुए यहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने फायरिंग कर दी.

इससे पहले दूसरे चरण में 83.02 फ़ीसदी मतदान हुआ. ग्रामीण मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे अधिक जैसलमेर की फतेहगढ़ ग्राम पंचायत में 91.37 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे कम उदयपुर में 74.98 फ़ीसदी मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद दूसरे चरण के मतदान में सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णता पालना की गई.

सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लाइनें लगना शुरू हो गई, लेकिन दोपहर बाद मतदान अपने परवान पर चढ़ा. मतदाताओं के वोट धर्म को पूरा करने से कोरोना भी नहीं रोक पाया लोगों को. मतदाता गोल घेरे में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. महिला मतदाताओं ने भी घुंघट के भीतर मास्क लगाए और लोकतंत्र को मजबूत बनाया. आयोग की सख्ती के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह सतर्क रहें और मतदान केंद्रों पर राउंड लगाते रहे. आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पल-पल आयोग के आयुक्त को रिपोर्ट भेजते रहे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय रहित मतदान के लिए आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत की बात को पूनियां ने ले लिया सीरियसली, 5 अक्टूबर को बीजेपी का प्रदेशव्यापी ‘हल्ला बोल’

पथराव व फायरिंग से दहशत, वाहनों को किया आग के हवाले

वहीं धौलपुर में दिनभर शांतिपूर्ण चला मतदान शाम को चुनाव परिणाम के बाद आगजनी और गोलीबारी की घटना तक पर आ गया. दरअसल, बराह ग्राम पंचायत पर मतदान के बाद शाम को घोषित में शीला त्यागी पांच मतों से विजयी घोषित किया गया. विजयी प्रत्याशी के घर पहुंचने के करीब एक घंटे बाद हारने वाली प्रत्याशी भगवानदेई कुशवाह व उनके समर्थक मतदान केन्द्र पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया. इन लोगों ने यहां पथराव करते हुए केन्द्र पर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

अपने बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. करीब आधा घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत व जिला कलक्टर राकेश कुमार भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ते को लेकर मौके पर पहुंचे. तब तक उपद्रव करने वाले लोग मौके भाग निकले. इसके बाद पुलिस जाप्ते ने मतदान केन्द्र पर कमरे से पोलिंग पार्टी को सुरक्षित बाहर निकालकर सैपऊ के लिए रवाना किया.

Leave a Reply