जयपुर समेत 6 जिलों में पंचायत चुनाव का ऐलान, तीसरी लहर की आहट के बीच चुनी जाएगी ‘गांव की सरकार’

राजस्थान में पंचायत राज चुनाव का ऐलान, 6 जिलों में तीन चरणों में डाले जाएंगे वोट, भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही में आचार संहिता लागू, 26-29 अगस्त और 1 सितंबर को लेकर होगा मतदान, 4 सितंबर को आएगा परिणाम, कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच चुनी जाएगी 'गांव की सरकार'

जयपुर समेत 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव की घोषणा
जयपुर समेत 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव की घोषणा

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य निर्वाचन विभाग ने शेष रहे 12 में से 6 जिलों में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. 3 चरणों में यह चुनाव होंगे. चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इन 6 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी. भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में गांवों की सरकार चुनी जाएगी. इस चुनाव में 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य 6 जिला प्रमुख / उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान / उप प्रधानों के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव की अधिसूचना 11 अगस्त को जारी हो जाएगी. मतदान की पूरी प्रक्रिया में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा.

पंचायतीराज चुनाव की घोषणा
6 जिलों में 3 चरणों में चुनाव
भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही में चुनाव
200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य
6 जिला प्रमुख / उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान / उप प्रधानों के लिए होंगे चुनाव
11 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना
नामांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त
नामांकन की जांच 17 अगस्त
नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक
चुनाव चिन्हों का आवंटन 18 अगस्त दोपहर 3 बजे बाद

कब रवाना होंगे मतदान दल
पहले चरण के लिए मतदान दलों का प्रस्थान 25 अगस्त को
दूसरे चरण के लिए दलों का प्रस्थान 28 अगस्त
तीसरे चरण के लिए दलों का प्रस्थान 31 अगस्त को

यह भी पढ़ें: सुलह की राह में रोड़ा बना मानसून! टलता दिख रहा पुनर्गठन, बेचैनी बढ़ा रहा दिग्गजों का महामंथन

कब-कब डाले जाएंगे वोट
पहले चरण के लिए मतदान 26 अगस्त को
दूसरे चरण के लिए वोटिंग 29 अगस्त को
तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान
मतदान सुबह 7.30 से 5.30 तक होगा

जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को
उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को

मतदाताओं का गणित
कुल वोटर्स 77 लाख 94 हजार 300
जिसमे पुरुष 41 लाख 23 हजार 30 मतदाता
महिला 36 लाख 71 हजार 246 मतदाता
ट्रांसजेंडर 24 मतदाता

यह भी पढ़ें- पंचायतराज चुनावों पर छाए संकट के बादल, हाईकोर्ट ने दी इजाजत तो प्रथम चरण में इन 7 जिलों में होंगे चुनाव

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1000 की गई. पहले एक मतदान बूथ पर सामान्यतः 1100 मतदाताओं की सीमा निर्धारित थी. प्रत्येक बूथ पर 1000 मतदाताओं की संख्या के अनुसार 6 जिलों में 10604 मतदान बूथ होंगे. ईवीएम से चुनाव होंगे, चुनाव के लिए 65 हजार कार्मिकों की आवश्यकता होगी. 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान के दौरान दिखाना होगा. मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगना आवश्यक है. ऐसे में इन जिलों में समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानान्तरण और पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.

Leave a Reply