पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम के बारे में सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने चिदंबरम को पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा है. अब चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे. अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी. परिवार के लोग और वकीलों को रोजाना 30-30 मिनट मुलाकात कर सकेंगे. करीब डेढ़ घंटे चली सुनवाई के बाद सीबीआई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया. कोर्ट ने हिरासत में आरोपी की निजी गरिमा का हनन न होने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले बुधवार देर रात गिरफ्तार कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने उनके बचाव में कई तर्क और दलीलें पेश कीं लेकिन वो नाकाम रहे. वहीं सीबीआई ने अपने दलीलों में कहा कि 28 मई, 2018 को पी.चिदंबरम को नोटिस भेजा गया था. नोटिस में उनको चांज में सहयोग करने के लिए कहा गया था. इसके बाद चिदंबरम ने नोटिस पर अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी जिसे हाई कोर्ट ने नामंजूर कर दिया.
चिदंबरम पर आए सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य पार्टी नेता चिदंबरम के बचाव में उतर आए हैं. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप का लगाते हुए कहा, ‘मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया का गलत इस्तेमाल कर पी चिदंबरम की छवि को नुकसान पहुंचा रही है. मैं मोदी सरकार के द्वारा सत्ता के इस गलत इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता हूं.’
बता दें, हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, जहां SC ने तत्काल सुनवाई से इन्कार कर दिया था अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. वहीं ED केस में अंतरिम संरक्षण की याचिका पर सुनवाई 27 अगस्त को तय हुई है. माना जा रहा है कि सीबीआई के जरिए गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को होने वाली सुनवाई के कोई मायने नहीं हैं.