पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश के पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम (P Chidambaram) को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल ही गई और वे 106 दिन बार जेल से बाहर आ गए. उन्हें ईडी की हिरासत में सशर्त दो लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली. आईएनएक्स मीडिया केस में वे पहले सीबीआई और उसके बाद ईडी की हिरासत में थे. जब से चिदंबरम जेल से बाहर निकले हैं, आते ही सोशल मीडिया पर छा गए. आज पूरे दिनभर वे टॉप ट्रेंडिंग बने रहे. चिदंबरम के जेल से बाहर आते ही एक ओर जहां कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें कहा ‘वेलकम’ वहीं नितिन गड़करी ने पूर्व वित्तमंत्री पर निशाना साध दिया.
नितिन गड़करी ने पूर्व मंत्री चिदंबरम (P Chidambaram) के जेल से बाहर आने पर तंस कसते हुए कहा कि जमानत मिलने के मतलब निर्दोष होना नहीं है. अगली सुनवाई में कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने ये भी साफ किया कि हमारी तरफ से ये बदले की राजनीति बिलकुल भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: पी.चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, अब जाकर मिली जमानत
वहीं कांग्रेस के वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चिदंबरम 106 दिन बाद बाहर आ गए. मुझे खुशी है कि SC ने उन्हें जमानत दे दी. मुझे विश्वास है कि वह निष्पक्ष सुनवाई में अपनी बेगुनाही साबित कर सकेंगे.
Mr P Chidambaram’s 106 day incarceration was vengeful & vindictive. I’m glad that the SC has granted him bail. I’m confident that he will be able to prove his innocence in a fair trial.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2019
उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर उनके बाहर आने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, मैं पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम को 100 दिन से अधिक जेल में रहने के बाद जमानत देने के माननीय एससी के फैसले का स्वागत करता हूं. सत्य अंत में प्रबल होता है.
I welcome the Honourable SC’s decision to grant bail to former Central Minister and senior Congress leader #PChidambaram ji after more than a 100 days in jail.
Truth finally prevails.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 4, 2019
एक यूजर ने पी.चिदंबरम को ‘शतकवीर’ बताते हुए कहा, ‘सेंचुरी मारने के बाद पी.चिदंबरम को जमानत मिल गई. आशा है कांग्रेस के लोग तिहाड़ तेल में स्थिरता बनाए रखते हैं. कांग्रेस नेता शिवकुमार अर्दशतक और चिदंबरम शतक. अब अगला कौन?’
After hitting Century P Chidambaram got bail.
Hope @INCIndia people Maintain consistency in Tihar jail#PChidambaram
DKShi 50+ days
P Chidambaram 100+days
Next ? pic.twitter.com/Z6P0M5h50M— Ajay Kumar (@Ajay92929127) December 4, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रशंसक ग्रुप ने ट्वीटर कर लिखा, ‘तो आखिरकार चिदंबरम भी कांग्रेस के प्रतिष्ठित क्लब ‘ओबीसी’ में शामिल हो गए. ओबीसी का मतलब है आउट ऑन बेल क्लब’.
So finally #PChidambaram too joins the long list of “OOBC(Out On Bail Club)” in the Congress ..He joins the coveted Club,some members of which are:
1)Sonia Gandhi
2)Rahul Gandhi
3)Robert Vadra
4)Motilal Vohra
5)Bhupinder Hooda
6)Sashi Tharoor
Etc— Narendra Modi fan (@narendramodi177) December 4, 2019
एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘बीजेपी का दावा है कि पार्टी प्रतिशोध की राजनीति नहीं करती है लेकिन सभी जानते हैं कि चिदंबरम को बदले की भावना से जेल भेजा गया था. पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम (P Chidambaram) के कार्यालय के दौरान अमित शाह को 3 महीने की जेल हुई थी. वर्तमान में अमित शाह गृहमंत्री हैं और पी.चिदंबरम को 3 महीने के लिए कैद किया गया’.
Shah was jailed for 3 months during the office of former HM Chidambaram.
At present, Shah is the HM and PC was imprisoned for 3 months.
BJP claims that the party does not do vendetta politics but everyone knows that PC was sent to jail with a sense of revenge.#PChidambaram
— KARAN THAPAR DESI (@DesiStupides) December 4, 2019
एक अन्य यूजर ने पूर्व मंत्री के बाहर आने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘चिडू को आउट होकर बाहर आते देख दुख हुआ. हम चाहते हैं कि वह 200 रन बनाकर वापिस आते’.
Sad to see chiddu getting run out after a well curated inning !
We wish he’ll come back for another 100 or 200 runs.#Chidambaram #PChidambaram pic.twitter.com/AZhPEO6iiz— Desi Satire ♠️ (@Desi_Satire_) December 4, 2019