भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा के सांसद दानिश अली के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है रमेश बिधूड़ी का वीडियो, रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को न केवल अपशब्द कहे, बल्कि दे दी धमकी भी, इसके साथ ही उन्होंने सांसद दानिश अली को आतंकवादी-उग्रवादी तक कह दिया, उन्होंने कहा- ‘ओए …, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है… इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को’, अब उनके इस अपशब्दों वाले बयान पर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा- PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना?, वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं, पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे, वही कई और विपक्षी नेता रमेश बिधूड़ी ने बयान पर दे रहे है प्रतिक्रिया