सचिन पायलट खुद के मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब नहीं देखकर जनता के ख्वाबों को करें पूरा- ओवैसी

owaisi on pilot
owaisi on pilot

सचिन पायलट द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करने की मांग किए जाने पर अब बोले ओवैसी, AIMIM सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- कांग्रेस की हो या बीजेपी की सरकार, यह दोनों है एक सिक्के के दो रुख, दोनों ने ही भ्रष्टाचार को दिया है बढ़ावा, इसीलिए कांग्रेस का एक पूर्व उपमुख्यमंत्री अपनी ही सरकार के खिलाफ करने जा रहा है अनशन, इससे जाता है क्या संदेश, इससे यह संदेश जाता है कि कांग्रेस हो या बीजेपी भ्रष्टाचार पर नहीं है गंभीर, हम शुरू से कह रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान की जनता को बजाएं पारदर्शी सरकार देने के, यह सब चीजें हो रही है, राजस्थान की जनता बेजार है कांग्रेस सरकार से, मैं कौन होता हूं पायलट को सपोर्ट करने वाला, वह अपनी पार्टी के रहे है उपमुख्यमंत्री, पायलट अभी भी मुख्यमंत्री बनने का देख रहे हैं ख्वाब, अपने ख्वाबों को पूरा करने की बजाए राजस्थान की जनता के ख्वाबों को पूरा करें पायलट, इससे एक बात हो गई है साबित, राजस्थान में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों एक सिक्के के है दो रुख, भ्रष्टाचार पर दोनों ही कर चुके है समझौता

Google search engine