कांग्रेस के 19 स्टार प्रचारकों में से सिर्फ गहलोत, पायलट और डोटासरा ही पूरे प्रदेश में कर रहे प्रचार

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर तेजी से जारी है नेताओं के तूफानी दौरे और चुनावी सभाओं का दौर, प्रदेश के 19 स्टार प्रचारक में से सिर्फ 3 ही नेता चुनाव प्रचार को लेकर पूरे राज्य में है सक्रिय, प्रदेशभर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ही कर रहे है प्रचार, बाकी स्टार प्रचारक नहीं निकल पा रहे अपने गृह जिले की लोकसभा सीट से बाहर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली और भंवर जितेंद्र सिंह का अलवर लोकसभा सीट पर है पूरा फोकस, वहीं बायतू विधायक हरीश चौधरी और हेमाराम चौधरी सिर्फ बाड़मेर सीट पर जुटे हैं प्रचार में, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी खुद भीलवाड़ा से है उम्मीदवार, पूर्व मंत्री अशोक चांदना कोटा और चित्तौड़ सीट पर कर रहे हैं प्रचार

Google search engine