लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली में आयोजित हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक, दिल्ली AICC में आयोजित हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक, बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी के तौर पर सचिन पायलट भी हुए शामिल, इस बैठक के बाद सचिन पायलट हुए पत्रकारों से रूबरू, कहा- आज हमारी स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई है बैठक, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर माहौल है कांग्रेस के पक्ष में, जो भी उम्मीदवार जीतने योग्य हैं, हमने उनकी बनाई है सूची और की है चर्चा, हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम जीतें लोकसभा का चुनाव, छत्तीसगढ़ में हम विधानसभा चुनाव नहीं जीच पाए थे, लेकिन हमारा वोट का अंतर था केवल 1-1.5 प्रतिशत का, जो नई सरकार बनी है वे अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह हो गई है असफल, 10 साल की केंद्र की सरकार का रिपोर्ट लोग देख रहे हैं, हर मोर्चे पर सरकार है फेल,
उन्होंने धरातल पर नहीं किया है काम