gudha on gehlot
gudha on gehlot

सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा का आज अंतिम दिन, जयपुर में जारी पायलट की जनसभा में पायलट गुट के विधायकों ने जमकर घेरा अपनी सरकार को, जनसभा में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने CM गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा, और शांति धारीवाल पर लगाए बड़े आरोप, गुढ़ा ने अपने संबोधन में कहा- हमारी मंत्री धारीवाल कहते हैं हमारे सीएम ने पानी पिला दिया, मैं कहता हूं धारीवाल साहब हमारी जनता मई जून में प्यासी हैं, इन्हे पानी पिलाओ, इसके साथ ही गुढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- हमारी सरकार का अलाइमेंट खराब हो गया है पायलट साहब इसे ठीक करो, राजस्थान की विधानसभा में ईमानदारी का बीज खत्म हो रहा है, मुख्यमंत्री के कोरोना होता है उसी टाइम वसुंधरा जी के कोरोना होता है, यह मिली जुली सरकार है

Leave a Reply