divya maderna
divya maderna

राजस्थान की तेज तर्रार नेता ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पीएचडी के एंट्रेस टेस्ट में हुई फेल, दिव्या मदेरणा ने कानून में पीएचडी के लिए दिया था एंट्रेस टेस्ट जिसमे वो नहीं हो पाई सफल, विधायक दिव्या मदेरणा ने विधि विषय में पीएचडी करने के लिए दी थी एमपीईटी-2022 परीक्षा, वे जेएनवीयू से सीनेट सदस्य भी हैं, जेएनवीयू की ओर से परीक्षा का परिणाम किया गया है घोषित, दरअसल परीक्षा के तहत कला, विज्ञान, वाणिज्य व विधि संकायों में कुल 275 रिक्त सीटों के लिए 1795 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, कुल 1204 अभ्यर्थी किए गए है क्वालिफाइड घोषित, सामान्य कैटेगरी से परीक्षा देने वाली दिव्या मदेरणा के 200 में से 68 नंबर आने से वे रहीं अनक्वालिफाइड

Leave a Reply