बीजेपी के खिलाफ पटना में आज विपक्ष की होगी बड़ी बैठक, विपक्ष की मेगा बैठक को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कल ही पहुंच चुकी है पटना, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी भी पहुंचे पटना, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान भी पहुंचे पटना, ममता बनर्जी का इस बैठक को लेकर कहना है कि देश को ‘आपदा’ से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होगा, बता दें इस बैठक में कांग्रेस नेता, राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी चीफ, शरद पवार,टीएमसी प्रमुख, ममता बनर्जी,आप प्रमुख, अरविंद केजरीवाल, डीएमके प्रमुख, एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख, हेमंत सोरेन, माजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव, शिवसेना, उद्धव ठाकरे, पीडीपी प्रमुख, महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख, उमर अब्दुला, सीपीआई महासचिव, डी राजा,सीपीएम प्रमुख, सीताराम येचुरी, भाकपा माले (CPI(ML) महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्या