आज होगी विपक्षी दलों की महाबैठक, बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता होंगे शामिल, ये फैसला लिया गया है दिल्ली में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद, केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ हम संसद में AAP का करेंगे समर्थन, इससे पहले 23 जून को पटना में बिहार के CM नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बुलाई थी बैठक, इसमें AAP समेत 17 दल हुए थे शामिल, आज और कल होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 से जुड़े तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा, इनके अलावा दिल्ली के अध्यादेश, यूसीसी, महंगाई, विदेश नीति, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी होगी चर्चा, बेंगलुरु की बैठक के लिए आमंत्रित की गई पार्टियों की संख्या बढ़कर हो गई है 26