लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात, इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं द्वारा संसद में आपातकाल पर की गईं टिप्पणियों को लेकर जताई नाराजगी, राहुल गांधी ने कहा- यह पूर्ण रूप से था राजनीति से प्रेरित और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस मुलाकात की दी जानकारी, के सी वेणुगोपाल ने कहा- राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुने जाने के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, इस दौरान हमने सदन के संचालन को लेकर कई मुद्दों पर की चर्चा और आपातकाल के मुद्दे पर भी हुई बात, विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कहा कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आपातकाल पर बयानबाजी को किया जा सकता था नजरअंदाज, यह पूर्ण रूप से था राजनीति से प्रेरित, बता दें बीते दिन लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला ने वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाए जाने की निंदा की थी, इसके बाद सदन में खड़ा हो गया था हंगामा