Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़विपक्ष ने लड़ने का खो दिया है हौसला, अगले चुनाव में दर्शक...

विपक्ष ने लड़ने का खो दिया है हौसला, अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष- मोदी

Google search engineGoogle search engine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिया जवाब, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कसा जोरदार तंज, सदन को संबोधित करते हुए कहा- विपक्ष ने लंबे अरसे तक वहां रहने का ले लिया है संकल्प, कई वर्षों तक जैसे यहां बैठे थे, अब वैसे ही कई दशक तक वहां बैठने का लिया है संकल्प, जनता जनार्दन तो होती है ईश्वर का रूप, जिस तरह से आप कर रहे हो ईश्वर और जनता जनार्दन आपको जरूर देगी आशीर्वाद, आप जिस ऊंचाई पर हो उससे ज्यादा ऊंचाई पर जरूर दिखेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में बैठेंगे, आप में से कुछ लोग चुनाव लड़ने का खो चुके हो हौसला, मैंने सुना आप में से कुछ ने पिछली बार भी सीट बदली और इस बार भी सीट बदलने वाले हैं, बहुत से लोग लोकसभा की जगह राज्यसभा में जाना चाहते हैं, अपनी अपनी स्थितियों से आकलन कर अपने अवसर ढूंढ रहे हैं, समाज को बांटने और देश को तोड़ने का भी विपक्ष पर लगाया आरोप, विपक्ष की हालत की सबसे ज्यादा दोषी है कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस को बहुत अच्छा विपक्ष बनने का बहुत अच्छा अवसर मिला, 10 साल का वक्त नहीं होता कम, इस 10 साल में भी मजबूत विपक्ष नहीं बन पाए, अन्य होनहार विपक्ष को भी नहीं बढ़ने दिया आगे, इन्होंने विपक्ष, संसद, देश का किया अपमान, इस देश को मजबूत विपक्ष की है जरूरत, देश ने और कांग्रेस ने परिवारवाद देखा है, गुलामनबी और खरगे भेंट चढ़ गए परिवारवाद की, दुकान खोलने की बात करते हैं, दुकान होने वाली है बंद

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img