डॉक्यूमेंट्री पर बोले पीएम मोदी – देश की अदम्य भावना एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है ‘ऑपरेशन गंगा’

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द इवैक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा' भारत सरकार द्वारा भारतीयों के बचाव अभियान की जीती जागती कहानी, भारत के दृढ़ संकल्प, अदम्य साहस को दिखाती है डॉक्यूमेंट्री

pm narendra modi
pm narendra modi

एक मीडिया संस्थान ने अपनी नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द इवैक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा’ के लॉन्च की घोषणा की है. इस डॉक्यूमेंट्री में यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए बचाव अभियान की कहानी को विस्तार से बताया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास टिप्पणी सामने आई है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन गंगा‘ पर एक नई डाक्यूमेंट्री अभियान से संबंधित पहलुओं पर जानकारी बहुत महत्वपूर्ण होगी. भारत सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे हजारों छात्रों और भारतीयों को निकालने के लिए यह बचाव अभियान चलाया था. 

इस संबंध में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ऑपरेशन गंगा हमारे लोगों के साथ खड़े होने के हमारे दृढ़ संकल्प को दिखाता है. यह (डॉक्यूमेंट्री) भारत की अदम्य भावना को भी दर्शाती है. यह डॉक्यूमेंट्री इस अभियान से संबंधित पहलुओं पर बहुत जानकारीपूर्ण होगा. 

मीडिया संस्थान के मुताबिक, ऑपरेशन गंगा डॉक्यूमेंट्री बताती है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अभियान का नेतृत्व किया. इसमें वह कहते हैं कि हर भारतीय के दिल में एक गहरा विश्वास है. कोई भी चुनौती हो, चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न हो, वे जानते हैं कि उनकी सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें सुरक्षित घर वापस लाएगी. यह केवल नीति नहीं है, यह मानवता का हमारा वसीयतनामा है. यह एक ऐसा बंधन है जिसे हमने बार-बार मजबूत होते देखा है, जो हमारे राष्ट्र की अदम्य भावना को दिखाता है.

Google search engine