इंदौर बीजेपी के जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने गरबा पंडाल को लेकर दी अजीब सलाह, गरबा उत्सव का आयोजन करने करने वाले आयोजकों को यह सलाह दी कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाया जाए, बीजेपी नेता ने कहा- हिंदुओं को गोमूत्र पीने में कोई आपत्ति नहीं होगी, जो तिलक लगाकर नहीं आते हैं उनको नहीं किया जाए गरबा में शामिल, चिंटू वर्मा का बयान अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, बीजेपी नेता ने अपने बयान में आगे कहा- गरबा पंडाल में एंट्री के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है क्योंकि आधार कार्ड तो हो जाते हैं एडिट, कुछ लोग गरबा पंडाल में शामिल होने के लिए तिलक भी लगा लेते हैं, ऐसे में पहचान नहीं हो पाती है। पहचान के लिए सबसे अच्छा तरीका केवल गोमूत्र है