महाराष्ट्र में जारी हिंदी-मराठीवाद का मुद्दा लगातार बना है चर्चा का विषय, कल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान के बाद गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, अब इस मामले में शिवसेना, कांग्रेस सहित अन्य दलों ने फडणवीस सरकार पर बोला हमला, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हमला बोला, कहा- ये दुबे है कौन है? उन्हें क्या यहां के हिंदी भाषी लोगों ने बोलने का अधिकार दिया है, मैं यहां के हिंदी भाषी नेताओं से अपील करता हूं कि वे दुबे के बयान की करें निंदा, तभी मैं मानूंगा कि आप महाराष्ट्र के हैं, संजय राउत ने हमला जारी रखते हुए सीएम फडणवीस और उनकी कैबिनेट पर भी साधा जोरदार निशाना, कहा- जब एक बीजेपी सांसद मराठी लोगों के खिलाफ दे रहा है बयान तो मुख्यमंत्री मौन क्यों हैं? उन्हें छत्रपती शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने का नहीं है कोई अधिकार



























